

हमारे ट्रस्ट की कर्मभूमि
ट्रस्ट द्वारा विगत 10/12 वर्षों से इस क्षेत्र में कई मंदिरो के जीर्णोद्धार करवाए गए है… अतः बिजयनगर-गुलाबपुरा अब संस्था की कर्मभूमि सी बन गई है। समय-समय पर आस-पास के मंदिरो का शुद्धिकरण अभियान, जैनत्व जागरण अभियान, उपकरणपूर्ती, जिनमंदिर भक्ति हेतु राशी अर्पण, श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रमण श्रमणी वृंद का विचरण, ओपन बुक एक्झाम इत्यादि प्रवृत्तियाँ चलती रहती है। विगत वर्षों में अपने साधर्मिक परिवारो को बसाकर इस क्षेत्र में लोगो को जिनशासन से जोडने का कार्य ट्रस्ट द्वारा हो रहा है। अनेक साधर्मिक परिवारो की भक्ति, अनुकंपा, पांजरापोल में सहयोग आदि भी दीया जाता है।
- हमारा उद्देश्य
हमारा मिशन जैन धर्म की धरोहरों और जिनमंदिरों का संरक्षण और पुनर्निर्माण करना है। हम समाज में जिनशासन का प्रचार-प्रसार करते हुए, प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार, धार्मिक जागरण, और जैनत्व के मूल्यों की पुनःस्थापना में योगदान कर रहे हैं।
हमारा उद्देश्य स्थानीय समुदायों को धार्मिक गतिविधियों से जोड़ना, उन्हें सहारा प्रदान करना, और जैन धर्म की अमूल्य परंपराओं को नई पीढ़ियों तक पहुंचाना है।
- हमारा दृष्टिकोण
हमारा लक्ष्य श्री केसरियाजी धाम महातीर्थ जैसे अनोखे तीर्थस्थलों का निर्माण करके मेवाड़ क्षेत्र को एक जैन धर्म का प्रमुख केंद्र बनाना है, जहाँ यात्री प्राचीन तीर्थों की यात्रा कर सकें और हमारी धार्मिक धरोहरों का संरक्षण हो सके।
हम चाहते हैं कि प्रत्येक गाँव और शहर में जैन धर्म की शिक्षाओं का पुनरुत्थान हो, ताकि यह क्षेत्र फिर से जैन धर्म की शिक्षा और संस्कारों से समृद्ध हो।
फोटो गैलरी
हमारे द्वारा हुए कार्यो की झलक..
- वर्षों से बंद हालत में रहे हमारे कई प्राचीन जिनालयो को पुनः चालु करवाना, पूजा-अर्चना की व्यवस्था की गई।
- नाकोडा आदि गौशाला में शेडो का निर्माण करवाया गया।
- अंटाली में स्कूल में सरस्वती मंदिर का निर्माण करवाया गया ।
- लम्पी वायरस रोग के समय गाँव-गाँव में दवाईयाँ तथा लड्डु का वितरण किया गया ।
- कोरोना काल में कई संघो को मंदिर भक्ति हेतु साधारण द्रव्य का वितरण किया गया एवं साधर्मिक भक्ति की गई।
- मंदिर की सुद्दठ व्यवस्था हेतु पूजारी के पगार, मंदिर के उपकरण, समय-समय पर अठारह अभिषेक, जिनालय शुद्धिकरण करवाने का आयोजन होता है।
- गाँवो के पूजारीओ को पूजा की ट्रेनींग दी जाती है।
- साधर्मिक परिवारो के द्वारा जैनत्व का प्रचार-प्रसार करवाया जाता है।
- अन्य कई शासनप्रभावक व रक्षा के कार्य ट्रस्ट द्वारा होते है।
- पुरे विस्तार में जिनमन्दिरो का सर्वे कीया गया ।
- कई जगह मन्दिरो के पट्टे दस्तावेज व ट्रस्ट बनाए गए।
- प्राचीन प्रतिमाजीओ को अन्यत्र पूजा हेतु भेजा गया।
- बिखरे पडे प्राचीन जैन अवशेषो को एकत्रीत कीया गया। जो केसरिया धाम म्युझीयम में रखे जाऐंगे।

श्री केसरिया धाम श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच्छ जैन ट्रस्ट
केसरिया धाम में आपका स्वागत है, जहाँ आप शांति और आस्था का अनुभव कर सकते हैं। यहाँ जैन धर्म से जुड़े धार्मिक और सामाजिक कार्य होते हैं।
त्वरित संपर्क

श्री केसरिया धाम श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच्छ जैन ट्रस्ट
केसरिया धाम में आपका स्वागत है, जहाँ आप शांति और आस्था का अनुभव कर सकते हैं। यहाँ जैन धर्म से जुड़े धार्मिक और सामाजिक कार्य होते हैं।
त्वरित संपर्क
कॉपीराइट © 2025 केसरिया धाम सर्वाधिकार सुरक्षित।
Universal Software अहमदाबाद द्वारा विकसित